Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की लिस्ट

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की लिस्ट

जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने इस बार अपनी पूरी ताकत गुजरात में झोंक दी है. गुजरात में ये त्रिकोणीय मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. देखिए लिस्ट ગુજરાત વિધાનસભાની ચૂંટણી માટે […]

Advertisement
Congress
  • November 16, 2022 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने इस बार अपनी पूरी ताकत गुजरात में झोंक दी है. गुजरात में ये त्रिकोणीय मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

देखिए लिस्ट

भाजपा ने भी जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन लोगों के नाम शामिल हैं. आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने 3 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी कर दी है, भाजपा ने खेरालु विधानसभा से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को टिकट दिया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

त्रिकोणीय हुआ चुनाव

बता दें कि सभी दलों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की गुजरात में एक बार फिर से कमल खिलाने की कोशिश है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। पारंपरिक रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाले इस गुजरात चुनाव को आम आदमी पार्टी ने इस बार त्रिकोणीय बना दिया है।

2017 का चुनाव परिणाम

गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार

Tags

Advertisement