नई दिल्ली: कुछ ऐसे बच्चे होते है जो छोटी उम्र में ही कमाल करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में 9 साल के एक लड़के ने ( सबसे कम उम्र में ) ग्रेजुएशन कर लिया. स्नातक किए इस बच्चे का नाम डेविड बालोगुन है. […]
नई दिल्ली: कुछ ऐसे बच्चे होते है जो छोटी उम्र में ही कमाल करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में 9 साल के एक लड़के ने ( सबसे कम उम्र में ) ग्रेजुएशन कर लिया. स्नातक किए इस बच्चे का नाम डेविड बालोगुन है.
खबर के मुताबिक डेविड ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने कई शिक्षकों को दिया है. खासकर उन्होंने विज्ञान और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के शिक्षकों को सबसे अधिक श्रेय दिया है. डेविड बालोगुन ने WGAL टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, वो एक खगोल वैज्ञानिक बनना चाहते है और इसको लेकर कोई कंफ्यूशन नहीं है. उन्होंने टीवी चैनल पर अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वो ब्लैक होल और सुपरनोवा का तैयारी करना चाहते हैं.
डेविड ने लॉकडाउन से कुछ समय पहले स्कूल शुरू किया था और तीन साल से भी कम समय में 4.0 जीपीए से अधिक के साथ स्कूल पूरा किया. डेविड की मां (रोन्या बालोगुन) ने एक वीडियो साक्षात्कार में इनसाइडर को कहा कि जब हमने पहली कक्षा में बच्चे का एडमिशन करवाया तो वह गणित और अंग्रेजी में दूसरी कक्षा का लेवल पहले ही पास कर चुका था।
इसके ढाई साल बाद डेविड ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली. अपने परिवार के साथ बेंसलेम में रहने वाले डेविड बालोगुन ने हैरिसबर्ग स्थित रीच साइबर चार्टर स्कूल से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से पूरी की.
इस सूची में डेविड से भी कम उम्र के छात्र माइकल कर्नी ने 6 साल की उम्र में ग्रेजुएशन का रिकॉर्ड 1990 में बनाया था. उनकी यह खास उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, इस रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं सका. हालांकि, डेविड ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार रोनन फैरो को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 11 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार