Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 48 घंटों में 10 फ्लाइटों में मिली बम की धमकी, एयर इंडिया प्लेन की कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग

48 घंटों में 10 फ्लाइटों में मिली बम की धमकी, एयर इंडिया प्लेन की कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: पिछले 48 घंटों में 10 विमानों में बम की धमकी मिली है। मामले को गंभीर मानते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार (16 अक्टूबर) को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बम की धमकी को लेकर एक सुरक्षा बैठक की, जिसमें विमानन से […]

Advertisement
Air India
  • October 16, 2024 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पिछले 48 घंटों में 10 विमानों में बम की धमकी मिली है। मामले को गंभीर मानते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार (16 अक्टूबर) को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बम की धमकी को लेकर एक सुरक्षा बैठक की, जिसमें विमानन से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा एजेंसियों से यह भी पता चला है कि जिन सोशल मीडिया अकाउंट से विमान में बम की अफवाह फैलाई गई, उन अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है और उनके संबंध में जांच की जा रही है। जिन सोशल मीडिया हैंडल से सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी धमकियां मिली थीं, उनमें से कुछ लंदन समेत अन्य देशों से भी जुड़े हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे जांच से पहले किसी भी तरह की सूचना को अफवाह नहीं मान सकते, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके चलते अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर विमान में बम की झूठी खबर लिखता है, तो विमान को तुरंत जांच के लिए नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारना पड़ता है। यही वजह है कि सरकार ने अब ऐसी झूठी बातें लिखने या धमकी देने वालों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। बुधवार को होने वाली बैठक में मंत्रालय इस पर अपनी राय जाहिर कर सकता है।

इमरजेंसी लैंडिग  कराई गई

मंगलवार को अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया। जयपुर से अयोध्या आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट IX 765 में बम की सूचना मिलते ही विमान की तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

मंगलवार (15 अक्टूबर) को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 127 ने दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन इसमें बम की धमकी मिलने के बाद इस विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतारा गया। जांच में बम की खबर झूठी पाई गई। एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई करेगी और इससे हुए नुकसान की भरपाई करेगी।

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को सिंगापुर आ रही फ्लाइट AXB684 में बम की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। जिसके बाद फ्लाइट को सिंगापुर के दो सैन्य विमानों की सुरक्षा में आबादी वाले इलाके से बाहर निकाला गया और इसकी जांच की गई। बम की खबर झूठी निकली। विमान रात 10:04 बजे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा।

ये भी पढ़ेः- कठमुल्लों पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने चलाया हंटर, मस्जिद में जय श्री राम बोलना अब गुनाह नहीं! 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद संजय राउत ने कहा, हरियाणा में जो हुआ…

Advertisement