Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने इंग्लैंड के शराब विवाद को बताया गंभीर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने इंग्लैंड के शराब विवाद को बताया गंभीर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि इंग्लैंड का हालिया शराब विवाद मजाक नहीं है. बता दें कि पिछले तीन महीने में इंग्लैंड का ये तीसरा शराब विवाद सामने आया है.

Advertisement
डैरेन लेहमन
  • December 11, 2017 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पर्थ: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि इंग्लैंड का हालिया शराब विवाद मजाक नहीं है. इंग्लैंड को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिेए और उनकी टीम इसका आनंद नहीं ले रही है. बता दें कि पिछले तीन महीने में इंग्लैंड का ये तीसरा शराब विवाद सामने आया है. डकेट पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर शराब फेंक दी थी. बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड टीम फिर से सुर्खियों में तब आई जब बेन डकेट ने जेम्स एंडरसन पर शराब फेंक दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले जमकर झड़प हुई और उसके बाद डकेट ने एंडरसन पर शराब फेंक दी. बेन डकेट शराब विवाद के कारण निलंबित कर दिए गए. इसके अलावा उन्हें चेतावनी भी दी गई है. डकेट से पहले सितंबर में बेन स्टोक्स और अक्टूबर के अंत में जॉनी बेयरस्टो भी शराब विवाद में फंस चुके हैं.

इंग्लैंड के कोच टेवर बेलिस ने डकेट की घटना को मामूली और अस्वीकार्य बताया था. इस पर लेहमन ने कहा है कि उन्हें अपनी विरोधी टीम के खुद के विनाश में कोई मजाक नहीं दिखता है. मैं उनकी इस हरकत पर मुस्कुरा नहीं सकता हूं. आपको अपने करियर में कई मौकों पर ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. यह एक ऐसी घटना है जिससे आप सीखते हैं और भविष्य में इसे दोहराना नहीं चाहते हैं. मैं ऐसे में इसका मजाक नहीं बना सकता हूं.

मोइन अली ने कहा है कि बतौर क्रिकेटर हम सबकी नजरों में रहते हैं. ऐसे में हमें अपने व्यवहार को लेकर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. युवा और बच्चे इस तरह की न्यूज देखते या फिर पढ़ते हैं तो उन उनपर गलत असर पड़ सकता है. हमें अपना तरीका थोड़ा बदलना होगा और सादगी से पेश आना होगा.

WATCH: मैदान पर फिर दिखा माही का जलवा, DRS मामले में दी अंपायर को मात

India vs Sri Lanka: हार के बाद बोले रोहित शर्मा, धर्मशाला वनडे का प्रदर्शन आंखें खोलने वाला

Tags

Advertisement