Jharkhand : CM सोरेन के करीबी विधायक को ED का सामान, कैश कांड को लेकर जांच तेज

रांची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की दबिश तेज है. जहां सत्तारूढ़ दल के नेताओं उनके करीबियों यहां तक कि मुख्यमंत्री सोरेन भी अब इससे अछूते नहीं रह गए हैं. हाल ही में हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया था. अब ED की रडार पर सीएम सोरेन के करीबी बताए जाने वाले झारखंड […]

Advertisement
Jharkhand : CM सोरेन के करीबी विधायक को ED का सामान, कैश कांड को लेकर जांच तेज

Riya Kumari

  • December 17, 2022 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की दबिश तेज है. जहां सत्तारूढ़ दल के नेताओं उनके करीबियों यहां तक कि मुख्यमंत्री सोरेन भी अब इससे अछूते नहीं रह गए हैं. हाल ही में हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया था. अब ED की रडार पर सीएम सोरेन के करीबी बताए जाने वाले झारखंड कांग्रेस के बेरमो विधानसभा सीट से विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह आ गए हैं.

CM सोरेन पर भी कार्रवाई

दूसरी ओर ED ने सीएम सोरेन को समन जारी कर पूछताछ के लिए रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है. उन्हें ईडी के सामने 24 दिसंबर तक हाजिर होना है. बता दें, इसी साल 30 जुलाई को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश में झारखंड के तीन विधायकों को गिरफ्तार किया गया था. विधायक इरफान अंसारी ,राजेश कच्छप और नमन विक्सल की गाड़ी से 48 लाख नगद रुपए गिरफ्तार किए गए थे. जहां विधायक अनूप सिंह ने कोलकाता में गिरफ्तार इन तीनों विधायकों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी.

सरकार गिराने से जुड़ा है मामला

FIR में बताया गया था कि 10 करोड़ रुपए और एक मंत्री पद देने का ऑफर लेकर तीनों विधायकों ने सरकार को गिराने की पेशकश की थी. इसके बाद बंगाल पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. फिलहाल तीनों कांग्रेस विधायक झारखंड लौट चुके हैं और उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया गया है. इसी बीच बेरमो विधायक कुमार जय मंगल और अनूप सिंह द्वारा दर्ज़ करवाई गई शिकायत को ईडी ने टेक ओवर कर लिया था. पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच-पड़ताल की जा रही है.

अनूप सिंह का दावा

मालूम हो कि एक महीने पहले ही कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के रांची पटना और बेरमो स्थित ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी पड़ी थी. आयकर विभाग अपने साथ कई दस्तावेज ले गयी है. इसी मामले को लेकर अनूप सिंह को आयकर विभाग के दफ्तर में बुलाया गया था. अनूप सिंह ने दावा किया है कि उनके ऊपर चल रही ये कार्रवाई राजनीतिक प्रेरित है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement