Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्लीः 69.42 रुपये प्रति लीटर के साथ डीजल की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, पेट्रोल भी हुआ महंगा

दिल्लीः 69.42 रुपये प्रति लीटर के साथ डीजल की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, पेट्रोल भी हुआ महंगा

राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों में डीजल की कीमत में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया. जहां दिल्ली में डीजल की कीमत 69.47 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई वहीं कोलकाता में 72.31 और चेन्नई में इसकी कीमत 73.38 रुपये प्रति लीटर रही. डीजल के साथ पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Advertisement
petrol diesel
  • August 27, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है. डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं, देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 15 पैसे बढ़कर 69.47 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं कोलकाता में डीजल 72.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि चेन्नई में डीजल की कीमत 73.38 रुपये प्रति लीटर के साथ रिकॉर्ड स्तरर पर पहुंच गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल के दाम बढ़े, यहां डीजल 73.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल के साथ पेट्रोल के दाम भी बढ़े हैं लेकिन कीमत रिकॉर्ड स्तर तक नहीं पहुंची है.

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई जिसके बाद इसकी कीमत 77.91 रुपये तक पहुंच गई है. सोमवार से पहले रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थ जिसके चलते डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी.रविवार को जहां डीजल दिल्ली में 69.32 रुपये प्रति लीटर बिका वहीं पेट्रोल की कीमत 77.38 रुपये प्रति लीटर रही. 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के चलते कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि रेकॉर्ड स्तर पर डीजल की कीमत, पेट्रोल भी छू रहा आसमान! दिल्ली में डीज़ल की कीमत ₹ 69.51 व पेट्रोल ₹ 77.96, अन्य शहरों में डीज़ल ₹72 पार, जारी है महँगाई की मार, आम जनता के बजट पर हर-रोज़ प्रहार, कायम है चुनावी जुमलों की भरमार, चंद महीनों की मेहमान ये मोदी सरकार !

क्या है वजह

इस मामले में जानकारी रखने वालों की मानें तो इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य भी गिरा है. जिसकी वजह से तेल कंपनियों को कच्चे तेल के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- देश के अंदर ही दो अलग शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में है 10 से 20 रुपये का फर्क

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चौथे दिन भी गिरावट, जनता को मिली 9 पैसे की मामूली राहत

Tags

Advertisement