Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Daud Ibrahim: महादेव ऐप के मालिक का दाऊद से जुड़े तार, साथ मिलकर किया नया बेटिंग ऐप लॉन्च, बिश्नोई गैंग का भी जुड़ा नाम

Daud Ibrahim: महादेव ऐप के मालिक का दाऊद से जुड़े तार, साथ मिलकर किया नया बेटिंग ऐप लॉन्च, बिश्नोई गैंग का भी जुड़ा नाम

नई दिल्लीः भारत में बैन किए सट्टेबाजी महादेव ऐप के मालिक सैरभ चंद्राकर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सैरभ चंद्राकर ने अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ करार किया है। सैरभ ने मुश्तकीम के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए वह पैसों की हेराफेरी […]

Advertisement
महादेव ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर
  • December 18, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत में बैन किए सट्टेबाजी महादेव ऐप के मालिक सैरभ चंद्राकर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सैरभ चंद्राकर ने अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ करार किया है। सैरभ ने मुश्तकीम के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए वह पैसों की हेराफेरी कर रहा है। इस बेटिंग एप का नाम खेलोयार रखा गया है। ये ऐप भारत में भी चल रहा है। इतना ही नहीं दुबई में सौरभ चंद्राकर की मदद दाऊद के गुर्गे कर रहे हैं।

ईडी कर रही महादेव ऐप मामले की जांच

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को सूचना मिली है कि खेलोयार बेटिंग ऐप के जरिए सौरभ चंद्राकर और दाऊद इब्राहिम का भाई मुश्तकीम करोड़ों रुपये कमा रहा है। दाऊद ने सौरभ चंद्राकर को अपनी सिक्योरिटी भी दी हुई है। दोनों मिलकर दुबई से ही करोड़ों रुपये का बिजनेस कर रहा है। सौरभ को दाऊद का संरक्षण मिला हुआ है।

 

लारेंस बिश्नोई ने मांगी थी रंगदारी

सैरभ चंद्राकर से लारेश बिश्नोई गैंग कुछ दिन पहले ही रंगदारी मांगी थी लेकिन सौरभ ने पैसे देने से मना कर दिया था। सौरभ चंद्राकार उलटे उसे धमकी दे दिया था। बता दें कि दुबई में बैठा सौरभ की दाऊद इब्राहीम से पार्टनर्शिप है। जिसके बदलौत उसकी ताकत बढ़ गई है। यही वजह है कि जब गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब पैसे उगाही करने की कोशिश की तो उसे सौरभ ने धमका दिया था।

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को जानिए

ईडी के अब तक की जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर के पिता एक सरकारी ऑफिसर थे। पहले उसने जूस का व्यापार शुरू किया था। इसी दौरान उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के गुर सीखे और फिर रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव लॉन्च किया। भारत में सट्टेबाजी पर अवैध है तो दोनों ने अपना पूरा कारोबार दुबई में शुरु किया था। वहीं से वह अपना व्यापार चला रहा है।

शाही शादी के बाद चर्चा में आए थे सौरभ

बता दें कि सौरभ चंद्राकर ने इस साल दुबई में शाही शादी की थी। जिसमें प्राइवेट जेट से लेकर तमाम शाही व्यवस्था किए गए थे। इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। चंद्राकर ने इस शादी में मुंबई से कई बॉलीवुड सितारों को आमत्रंण दिया था। जिसमें बॉलीवुड सितारों ने डांस परफॉर्म किया था। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि शादी के लिए होटल की बुकिंग में 42 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और शादी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स समेत बाकी लोगों को कैश भुगतान किया गया था। डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच एजेंसी ने दावा है कि योग पोपट की आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने शादी के इंतजाम किए थे जिसके लिए 112 करोड़ रुपये का आदान- प्रदान किया गया था।

Advertisement