Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry Social Media Reaction: दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है. सोशल मीडिया पर तरह -तरह के कमेंट आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर एक दर्द भरा नोट शेयर कर बॉलीवुड छोडने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी सरप्राइज हो गए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं. इंस्टग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कि है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके पांच साल के करियर में उन्होंने क्या-क्या समस्याएं का सामना किया और बॉलीवुड से उन्हें कितना सीखने को मिला.
दंगल गर्ल ने बॉलीवुड में फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने गीता फोगाट का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. इसके बाद वह फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में दोबारा आमिर खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म में भी उनको काफी पसंद किया गया था.
https://twitter.com/KifayatBashir5/status/1145185018555203584
Kashmiri actress Zaira Wasim has disassociated from Bollywood citing "losing Iman and threating her religion as a reason". #Zairawasim #Kashmir
— Saqib Mugloo (@Saqibmugloo) June 30, 2019
https://twitter.com/Abi_S2X/status/1145188614516555779
अपनी पोस्ट में उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर का अनुभव शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड से प्यार मिला तो आइये पढ़ते है ंजायरा का लिखा हुआ पूरा पोस्ट…
https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/
Zaira wasim;
Really! 🙄#ZairaWasim— u (@umer_showket) June 30, 2019
https://twitter.com/Aabid_Yousuf22/status/1145180117250932736
Zaira wasim;
Really! 🙄#ZairaWasim— u (@umer_showket) June 30, 2019
https://www.instagram.com/p/Bydeo0ghNSX/
https://twitter.com/PrinceKashmiri_/status/1145186949012967424
https://twitter.com/KifayatBashir5/status/1145182324276903937
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जायरा वसीम के इस कदम को सही बताया है और कहा लिखा उन्होंने सही निर्णय लिया. इससे पहले जायरा को सोशल मीडिया पर पिछले दिनों धमकी भी मिली थी. दरअसल उन्होंने फिल्म दंगल के लिए अपने बाल कटवा लिए थे जिसके बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पोस्ट भी हटा दी थी.
https://twitter.com/Touseef_Dar/status/1145181215823056896
फिलहाल उनकी इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने शायद किसी के दवाब में बॉलीवुड में संन्यास लेने का निर्णय लिया है. फिलहाल देखना ये है कि सिर्फ 3 फिल्मों में काम करने के बाद अचानक से संन्यास लेने के बाद क्या होगा. उनके इस फैसले को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.