Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार के ‘कंडोम ऐड बैन’ फैसले पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे, कहा- ‘संस्कारी सरकार’

सरकार के ‘कंडोम ऐड बैन’ फैसले पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे, कहा- ‘संस्कारी सरकार’

सरकार के कंडोम बैन फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की गयी. यूजर्स ने सरकार के फैसले पर खूब मजे लिये. बता दें सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सुबह 6 से रात 10 बजे तक के बीच में टेलीविजन पर कंडोम विज्ञापनों को दिखाने पर रोक लगा दी है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मौजूदा सरकार बहुत ही संस्कारी है.

Advertisement
Social media users criticised order of condom ads ban
  • December 12, 2017 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कंडोम को लेकर एडवाइजरी जारी की. इस एडवाइजरी के तहत कहा गया कि टेलीविजिन पर रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के बीच ही कंडोम से जुड़े विज्ञापन प्रसारित किये जा सकेंगे. सरकार के द्वारा कंडोम बैन को लेकर सोशल मीडिया पर इस फैसले की खिल्ली उड़ाई जा रही है. कंडोम बैन को लेकर सोशल मीडिया पर इसीलिए ये मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि बदलते दौर में टेलीवीजिन से ज्यादा पाठक व दर्शक इंटरनेट का यूज कर करते हैं. बता दें इससे पहले मौजूदा सरकार पोर्न साइट को बैन कर चुकी हैं. इसी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सरकार को संस्कारी सरकार की संज्ञा दी.

सरकार ने इस फैसले के पीछे ये तर्क दिया है कि ऐेसे विज्ञापनों की वजह से बच्चों के दिमाग पर असर पड़ता है. जबकि सोशल मीडिया पर इस फैसले की सराहना की बजाय निंदा की गयी. सोशल मीडिया के एक यूजर्स ने लिखा कि ओह..हम इंडियंस हैं इसीलिए नो सेक्स. इसी तरह एक यूजर्स ने लिखा कि कंडोम की ऐड में क्या दिक्कत है अगर इन विज्ञापनों में वाकई इतने अनुचित हैं तो हॉस्पिलट की दीवारों से भी ऐसे विज्ञापनों को हटा देना चाहिए.

टेलीविजिन पर कंडोम की ऐड के लिए निश्चित समय अवधि रखने के लिए ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजे लिये. यूजर्स ने लिखा कि हां, दिल्ली में सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ट्रक और कंडोम की ऐड बैन है. इसी तरह एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि एक तरफ हम स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की बात करते हैं तो दूसरी तरफ बैन करने में भी समय नहीं लगाते. गौरतलब है कि सरकार भी गर्भ निरोधक व और एड्स नियंत्रण के लिए प्रचार करती है. कई बड़े ब्रैंड्स के कंडोम का प्रचार मशहूर बॉलीवुड कलाकार भी करते हैं. जिसके प्रसारण का अब सरकार ने समय निर्धारण कर दिया है.

पढ़ें कंडोम बैन पर सोशल मीडिया रिएक्शन

https://twitter.com/theoneiric/status/940432270007058432

https://twitter.com/Vishj05/status/940423926106091520

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर Durex की बधाई- हमारे कंडोम के सिवा अपने बीच किसी को मत आने देना

सरकार का आदेश, रात 10 से सुबह 6 के बीच हो कंडोम के विज्ञापनों का प्रसारण

Tags

Advertisement