Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • फोन चुराने के आरोप में लड़के की हुई पिटाई, देखकर भर के लोग, वीडियो वायरल

फोन चुराने के आरोप में लड़के की हुई पिटाई, देखकर भर के लोग, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: चोरी सी जुड़ी घटना हमें अक्सर सुनने को मिल ही जाता है. वहीं सब से ज्यादा चोरी तब होती है, जब हम सफर कर रहे होते है. इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें, ट्रेन में फोन चुराने के आरोप में एक छोटे से बच्चे का बेरहमी […]

Advertisement
Boy beaten up for stealing phone people are shocked to see video goes viral
  • August 19, 2024 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: चोरी सी जुड़ी घटना हमें अक्सर सुनने को मिल ही जाता है. वहीं सब से ज्यादा चोरी तब होती है, जब हम सफर कर रहे होते है. इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें, ट्रेन में फोन चुराने के आरोप में एक छोटे से बच्चे का बेरहमी से पिटाई कर दी गई.

 

फटकार लगाई

 

बता दें कि जैसे बच्चे की पिटाई की जा रही थी, वह नेटिज़न्स को सही नहीं लगा, क्योंकि उन्होंने उस व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने और एक बच्चे के साथ इस तरह से व्यवहार करने के लिए फटकार लगाई. ज्यादातर लोगों ने बच्चे द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार किया, लेकिन इसके बजाय पुलिस को बताने  के लिए कहा गया.

 

वीडियो वायरल

 

वीडियो में आप  देख सकते है कि बच्चे की किस तरह से पिटाई की जा रही है. बच्चा बैठा हुआ है और एक शख्स उसे पीट रहा है. वहीं बच्चा रो भी रहा है और उसे कुछ लोग घेरे हुए दिख रहे है. बच्चा को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरा बिहार घर है. हालांकि जैसे ही पीटने वाला शख्स ये बात सुनता है, तो उसे और पीटता है.

 

 

ये भी पढ़ें: सुर्ख लाल साड़ी पहनकर, रोड पर पैर उठाकर कर रही थी डांस, तभी हुआ कुछ ऐसा….

 

Advertisement