Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • वियतनाम से दिल्ली तक सीधी उड़ान शुरू करेगी ‘बिकनी एयरलाइंस’

वियतनाम से दिल्ली तक सीधी उड़ान शुरू करेगी ‘बिकनी एयरलाइंस’

अपने वार्षिक कलेंडर में बिकनी मॉडल प्रदर्शित करने के लिए प्रसिद्ध विएटजेट एयरलाइंस अब वियतनाम से दिल्ली तक की सीधी उड़ाने शुरू करेगी. बता दें कि अभी तक भारत से वियतनाम से सीधी उड़ान नहीं है. विएटजेट भारत से वियतनाम तक सीधी उड़ान शुरू करने वाला पहली एयरलाइंस हैं.

Advertisement
Bikni Airlines
  • March 17, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः विवादों में रहने वाली बिकनी एयरलाइंस अब वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से दिल्ली तक की सीधी उड़ाने शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी यह सेवा इस साल के जुलाई या अगस्त तक शुरू कर सकती है. विएटेट एयरलाइंस अपने मॉडर्न कॉन्सेप्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर है. विमान के अंदर सेवा देने वाली एयर होस्टेस बिकनी में नजर आती हैं जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था.

विमान में सर्विस से ज्यादा तो विएटजेट की तरफ से साल में प्रकाशित होने वाले कलेंडर के लिए प्रसिद्ध है. विएटजेट भारत से वियतनाम तक सीधी उड़ान शुरू करने वाला पहली एयरलाइंस हैं. सीधे विएटजेट ने स्पष्ट किया है कि वे बिना-रोक वाली उड़ानें हो जाएंगी और यात्रियों को रास्ते में बदलती उड़ानों के बारे में परेशान नहीं होना होगा.

बता दें कि भारत से वियतनाम की सक्रिय उड़ान सिंगापुर, थाईलैंड या मलेशिया के माध्यम से जुड़ी हुई हैं. वीएटजेट ने 2012 में अपना पहला बिकिनी कैलेंडर लॉन्च करने के बाद अपने ऑपरेटिंग देश में सुर्खियों में वापसी की और बाद में इसे ‘बिकनी एयरलाइन’ कहा गया था. एक महिला उद्यमी द्वारा स्थापित, वीएटजेट, एयरलाइन कर्मचारियों, परिचारक और पायलटों के रूप में बिकनी मॉडल को प्रदर्शित करने वाले वार्षिक कैलेंडर को प्रकाशित करता है.

यह भी पढ़ें- अलास्का एयरलाइंस की महिला पायलट ने कैप्टन लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराया मामला

आपातकाल लैंडिंग के बाद घबराए यात्रियों ने हवाई जहाज के विंग से लगाई छलांग

Tags

Advertisement