Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कश्मीर में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों को रिहा करने में जुटी बिहार सरकार, टीम गठित

कश्मीर में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों को रिहा करने में जुटी बिहार सरकार, टीम गठित

पटना: 11 बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया। यहाँ उन्हें बंधक बनाया गया। बच्चों को मुक्त कराने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने आदेश दिया है। सुरेंद्र राम ने कहा कि किसी भी नाबालिग से जबरदस्ती काम कराना गैर कानूनी […]

Advertisement
  • October 20, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: 11 बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया। यहाँ उन्हें बंधक बनाया गया। बच्चों को मुक्त कराने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने आदेश दिया है। सुरेंद्र राम ने कहा कि किसी भी नाबालिग से जबरदस्ती काम कराना गैर कानूनी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया। उन्हें काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया। यहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। इस कड़ी में 9682589578 से फोन कर नाबालिग बच्चों को छोड़ने के लिए परिजनों से 1,20,000 रुपये मांग ब्लैकमेल किया गया। जब इस बात की जानकारी मंत्री को मिली तो उन्होंने विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। श्रम संसाधन विभाग की ओर से बुधवार को इस बारे में रिलीज जारी कर सूचना दी गई।

पुलिस टीम का गठन

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने शेखपुरा जिले के श्रम अधीक्षक, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और विभाग के अन्य अधिकारियों को इस मामले में उचित कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जिसके चलते सभी 11 बच्चों को सकुशल रिहाई का निर्देश दिया है। इस संबंध में मंत्री ने संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली और संत नगर, जम्मू-कश्मीर, सेक्टर- 26 के संबंधित अधिकारियों से  भी चर्चा की और नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने का आग्रह भी किया। इस कड़ी में शेखपुरा के जिलाधिकारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया। जम्मू-कश्मीर से सभी 11 नाबालिग बच्चों को टीम मुक्त कराएगी। आगे मंत्री सुरेंद्र राम कहते हैं कि बाल श्रम गुनाह है। ऐसा करने वाले दंड के हक़दार है। ऐसे करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement