Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सांता क्लॉज बनकर जेलेफ क्लब पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों को बांटे क्रिसमस के तोहफे

सांता क्लॉज बनकर जेलेफ क्लब पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों को बांटे क्रिसमस के तोहफे

बराक ओबामा जब सांता क्लाज बनकर अचानक वाशिंगटन के ब्वाइज एंड गर्ल्स जेलेफ कल्ब पहुंचे तो वहां मौजूद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े एक वायरल वीडियो में ओबामा तोहफों का थैला लिए बच्चों के साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बराक ओबामा सांता क्लॉज
  • December 16, 2017 11:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी अच्छाइयों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार की छुट्टियों में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जब वे सांता क्लाज की टोपी पहनकर ग्रेटर वाशिंगटन के लड़के- लड़कियों के जेलेफ क्लब में पहुंच गए. वहां उन्होंने मिडिल स्कूल के लगभग 50 छात्र – छात्राओँ को क्रिसमस के तोहफे बांटे. ऑफ्टर स्कूल एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे बच्चों के पास अचानक पहुंचकर ओबामा ने उन्हें चौंका दिया. बच्चों को क्रिसमस पर तोहफे बेहद पसंद होते हैं. ऐसे में सांता बनकर बराक ओबामा के बच्चों के बीच पहुंचने से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि ओबामा वहां केवल लगभग आधे घंटे ही ठहरे लेकिन बच्चों के साथ मस्ती करते हुए उनका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वीडियो में ओबामा तोहफों का थैला लिए खिलखिलाते बच्चों से हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

इससे जुड़ी एक तस्वीर ओबामा ने खुद भी ट्वीट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘अपने समाज को कुछ देने के लिए छुट्टियों से बेहतर कोई समय नहीं होता. वाशिंगटन में ब्वाइज एंड गर्ल्स जेलेफ कल्ब ने युवाओं से बात करके अच्छा लगा’. इस ट्वीट पर लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. बता दें कि ओबामा हमेशा ही एक ऐसे राजनेता के रूप में सामने आए जिसका जिक्र किसी विवाद की जगह पर उसके अच्छे कामों के लिए अधिक होता रहा है. राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद बेहद साधारण जीवन जीने को लेकर भी ओबामा ने खूब तारीफें बटोरी हैं.

बराक ओबामा ने कहा- मैं शायद पहला राष्ट्रपति हूं जिसे दाल बनानी आती है

दलाई लामा ने की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुलाकात, कहीं ये खास बातें

https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg&t=212s

Tags

Advertisement