Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वी के शशिकला के पति नटराजन मरुथप्पा का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

वी के शशिकला के पति नटराजन मरुथप्पा का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमक) से निष्कासित नेता वी.के. शशिकला के पति एम.नटराजन का मंगलवार आधी रात निधन हो गया. उन्होंने ग्लेनइग्लस ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल आखिरी सांस ली. नटराजन के पार्थिव शव को उनके घर लाया गया है. वीके शशिकला, नटराजन मरुथप्पा

Advertisement
वीके शशिकला, नटराजन मरुथप्पा
  • March 20, 2018 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. एआइएडीएमके से निष्कासित और जेल में रह रही वीके शशिकला के पति नटराजन मुरुथप्पा का सोमवार देर रात चेन्नई में निधन हो गया. नटराजन चेन्नई के ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी में भर्ती थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 75 साल के थे, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन सोमवार देर रात नटराजन ने अंतिम सांस ली.

ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि उन्हें छाती में संक्रमण हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. ग्लेनइग्लस ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शनमुगा प्रियान के हस्ताक्षरयुक्त एक बयान जारी करके नटराजन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. शशिकला भी अदालत से परोल मिलने पर बाद पति से मुलाकात करने के लिए अस्पताल गई थीं.

हेल्थ सिटी अस्पताल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार नटराजन का निधन सोमवार आधी रात 1 बजकर 35 मिनट पर हुआ है. ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर शनमुगा प्रियन ने बयान जारी कर कहा कि मुरुथप्पा को बचाने का प्रयास किया गया. हालांकि, सभी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

चेन्नई: RK नगर उपचुनाव से पहले जयललिता का वीडियो वायरल, विरासत की जंग तेज होने के आसार

चेन्नईः शशिकला, दिनाकरण, जया टीवी और तमिल अखबार के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी

Tags

Advertisement