Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ पर मुंबई पुलिस के ट्वीट पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब

‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ पर मुंबई पुलिस के ट्वीट पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब

thugs of hindostan: आमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म 'ठग्स' ऑफ़ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर दशर्कों के बहुत पसंद आया है. वहीं फिल्म को लेकर मुंबई पुलिस ने आमिर को ट्वीट किया था. तो आमिर और आमिताभ ने उनका जवाब देते हुए उनको रेस्पेक्ट दी है.

Advertisement
  • September 30, 2018 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. thugs of hindostan: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. जो हमारी दशर्कों को बेदह पसंद आया है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी इंनटेस्टे दिख रह है. फिल्म के ट्रेलर देख कर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं मुबंई पुलिस भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया था कि मुबंई पुलिस भी ठग की तरह ही किसी पर रियायत नहीं देती हैं और कहा कि ठग के लिए मुबंई में कोई जगह नहीं है.

वहीं आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने रीट्वी करते हुए जवाब दिया है. आमिर ने कही कि धोखा देना उनकी फितरत में नहीं है. आपका स्वभाव तो शक़, दिन रात मेहनत और सतर्कता है. भरोसा हम आप पे करते हैं, सम्मान. उसी में अमिताभ ने कहा कि वाकई सही मुंबई पुलिस के लिए आदर.

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 32 मिलियन से ज्यादा बार ट्रेलर देखा गया है. 8 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ़ और फ़ातिमा सना शेख़ मुख्य किरदर में दिखाई देगी. फिल्म में आमिर खान फिरंगी माल्ला नाम का किरदीन प्ले कर रहें हैं. फिल्म ईस्ट इंडिया कंपनी की है जब ब्रिटिश की शुरुआत हुई थी.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1046104312336842754

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1045896587787071488

https://twitter.com/aamir_khan/status/1046101037352964096

Thugs of Hindostan: मुंबई पुलिस ने किया आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर ये ट्वीट

तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट से गायब हुए नाना पाटेकर!

 

 

Tags

Advertisement