Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhishek Bachchan: ‘घूमर’ के किरदार पर अभिषेक ने किया खुलासा, कहा -शराबी का रोल…..

Abhishek Bachchan: ‘घूमर’ के किरदार पर अभिषेक ने किया खुलासा, कहा -शराबी का रोल…..

नई दिल्लीः साल अगस्त में फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच पैडी के रूप में दिखाई दिए। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सैयामि खेर ने अनीना का रोल अदा किया, जो क्रिकेट खिलाड़ी है। एक हादसे में अपना दायां हाथ गवां देने वाली अनीना […]

Advertisement
Abhishek Bachchan: Abhishek revealed about the character of 'Ghoomar', said - role of a drunkard.....
  • November 17, 2023 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः साल अगस्त में फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच पैडी के रूप में दिखाई दिए। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सैयामि खेर ने अनीना का रोल अदा किया, जो क्रिकेट खिलाड़ी है। एक हादसे में अपना दायां हाथ गवां देने वाली अनीना के सामने तमाम चुनौतिया आती हैं।

परेशानी और चुनौतियों से भरा था पैडी सर का किरदार

अभिषेक बच्चन का कहना है कि इस फिल्म में भले ही वह अल्कोहलिक दिखे हैं, लेकिन इस रोल को करते हुए उन्होंने एक बूंद शराब नहीं पी। उन्होंने बिना अल्कोहल छुए यह अभिनय किया है। एक मीडिया बातचीत में अभिषेक बच्चन ने ‘घूमर’ में पैडी सर का रोल करते हुए सामने आई परेशानी और चुनौतियों पर बात की। अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘पूरी फिल्म की मेकिंग के दौरान मैंने एक बूंद शराब को हाथ नहीं लगाया’।

किरदार को लेकर अभिषेक ने क्या कहा?

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत से अभिनेताओं को शराब वाले सीन करते हुए शराब पीते हुए देखा है, क्योंकि इससे उन्हें सीन को वास्तविक दिखाने में मदद मिलती है। लेकिन, मैं कतई ऐसा नहीं करना चाहता था’। अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘एक शराबी शराब के नशे में सबसे अधिक शांत हो सकता है। नशे में होने पर हो सकता है कि उसका खुद पर कंट्रोल न रहे’। बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी भी अहम रोल में दिखाई दी हैं। साथ ही अभिताभ बच्चन भी इसमें कैमियो रोल में नजर आए। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, आप इसे जी5 पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – http://KWK 8: आलिया भट्ट ने लोगों को अपने बारें में गलतफहमियों पर दी जानकारी, खुलासा कर कही ये बातें

Advertisement