Advertisement
  • होम
  • खेल
  • AB de Villiers Fastest 150 ODI Runs: एबी डिवीलियर्स ने चार साल पहले जब वेस्टइंडीज बॉलर्स के छक्के छुड़ाकर बनाया ये कीर्तिमान, देखिए वीडियो

AB de Villiers Fastest 150 ODI Runs: एबी डिवीलियर्स ने चार साल पहले जब वेस्टइंडीज बॉलर्स के छक्के छुड़ाकर बनाया ये कीर्तिमान, देखिए वीडियो

AB de Villiers Fastest 150 ODI Runs: साउथ अफ्रीका के पूर्व धांसू बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स के लिए 27 फरवरी का दिन काफी अहम हैं. इस दिन एबी डिवीलियर्स ने क्रिकेट विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रचा. एबी डिवीलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेदों पर 150 रन बनाए. एकदिवसीय क्रिकेट में ये विश्व कीर्तमान आज भी एबी डिवीलियर्स के नाम दर्ज है.

Advertisement
AB de Villiers Fastest 150 ODI Runs
  • February 27, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पूर्व धांसू बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स के लिए 27 फरवरी के दिन बेहद खास है. इस दिन उन्होंने वनडे क्रिकटे में जो कारनामा किया वह आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया. आज के दिन क्रिकेट विश्व कप 2015 में एबी डिवीलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को छठी का दूध याद दिला दिया था. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के बॉलर्स की बखिया उधेड़ते हुए 66 गेंदों पर ताबड़तोड़ 162 रन रन बनाए थे. इस दौरान एबी डिवीलिर्स ने 64 गेंदों पर 150 रन पूरे करने का इतिहास रचा. इतनी कम गेंदों पर 150 रन पूरे करने का रिकॉर्ड आज भी एबी डिवीलियर्स के नाम दर्ज है.

27 फरवरी 2015 को सिडनी में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 18 रनों पर धराशायी हो गया. सलामी बल्लेबाज क्वांटन डि कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हाशिम आमला और फॉफ डू प्लेसिस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 127 रनों की साझेदारी की. हाशिम आमला ने 65 और फॉफ डू प्लेसिस ने 61 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद एबी डिवीलियर्स बल्लेबाज करने मैदान पर आए. उन्होंने आती ही मैदान पर चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. डिवीलियर्स ने अपने 50 रन 30 गेंदों पर पूरे किए. इसके बाद अगली 36 गेंदों पर उन्होंने 112 रन ठोंक दिए. इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों पर 150 रन बनाए. वैसे डिवीलियर्स ने इस मैच में 162 रन बनाए थे. उनके अलावा रिली रोसोवो ने भी तेज-तर्रार 39 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 408 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और क्रिस गेल ने 2-2 विकेट लिए.

जीतने के लिए 409 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की बहुत अच्छी नहीं हुई. ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल 3 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की सधी गेंदबाजी के आगे विंडीज का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन कप्तान जेसन होल्डर ने बनाए. उनके अलावा ड्वैन स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम 31.1 ओर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. उनके अलावा मोने मोर्कल और काइल एबॉट को 2-2 विकेट मिले. इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 257 रनों से जीता. एबी डिवीलियर्स को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था.

India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, ये है वजह

India vs Australia 2nd T20I: आस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के कायल, कहा- गेंद पर लाजवाब नियंत्रण की कला में हैं माहिर

Tags

Advertisement