कृति सेनन और आदित्य रॉय कपूर जल्द ही एक साथ एक रोमांटिक थ्रिलर में नज़र आने वाले हैं. जी हां, यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी और वो भी रोमांटिक फिल्म में. आशिकी 2 डायरेक्टर मोहित सूरी जल्द दी इस फ्रेश जोड़ी के साथ अपनी अगली फिल्म शुरु करने वाले हैं. फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी, जिसमें एक लड़की और दो लड़के होंगे.
मुंबई. आशिकी 2 से लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके आदित्य रॉय कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों मोहित सूरी की अगली फिल्म में साथ काम करेंगे. मोहित सूरी की यह फिल्म रोमांटिक थ्रिलर होगी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित सूरी की फिल्म के लिए सबसे पहले आदित्य रॉय कपूर को साइन किया गया था. मोहित के ऑफिस में आदित्य को कई बार देखा गया है. पिछले साल श्रद्धा कपूर के साथ‘ओके जानू’ के बाद आदित्य की एक भी फिल्म नहीं आई हैं. आदित्य इस बार अपनी बाकी फिल्मों से अलग कुछ हटकर करना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार अब मोहित सूरी की फिल्म में वह एक अलग अवतार में दिखाई देंगे. आदित्य मोहित के पहली पसंद थे क्योंकि वह दोनों काफी अच्छे दोस्त है और दोनों ने साथ में आशिकी 2 जैसी हिट फिल्म भी दी है.
वहीं फिल्म के लिए निर्माता हीरोइन के रुप में कृति सेनन को लीड रोल के लिए कास्ट करने की सोच रहे हैं. फिल्म मेकर्स कई बार कृति से मिल चुके है और कृति और उनकी टीम इस फिल्म के लिए हामी भर चुकी हैं, लेकिन अभी तक फिल्म को साइन करना बाकी रह गया है. बता दें कि कृति को इस फिल्म का आइडिया बहुत पसंद आया है और एक महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी है तब इस प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरु नहीं हुआ था लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही बनने वाली है. फिलहाल चंडीगढ़ में कृति अपनी फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग कर रही है और वहां से लौटते ही वह इस फिल्म के लिए अपनी डेट दे देंगी. इस फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीने में शुरु हो जाएगी. आदित्य कपूर और कृति सेनन के अलावा फिल्म में एक और मेल एक्टर लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड होगी.
कृति सेनन अपकमिंग फिल्म के लिए सीख रही हैं पंजाबी, माता-पिता सिखा रहे हैं ये गुर