<title>क्या इंदिरा की तरह कानूनी कार्रवाई को हथियार बना पाएंगे राहुल ?</title>
<link>https://www.inkhabar.com/politics/why-it-is-countdown-for-rahul-priyanka-to-prove-they-are-true-inheritors-of-indira-gandhi-legacy/</link>
<pubDate>June 13, 2022, 6:49 pm</pubDate>
<image/>
<category>राजनीति</category>
<excerpt>नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड केस में अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से पूछताछ की जा रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सत्याग्रह’ किया, वहीं अगर हम अतीत को देखें, तो पता चलेगा कि कांग्रेस ने ऐस...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली,</strong> नेशनल हेराल्ड केस में अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से पूछताछ की जा रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सत्याग्रह’ किया, वहीं अगर हम अतीत को देखें, तो पता चलेगा कि कांग्रेस ने ऐसी कानूनी कार्रवाई के जरिए जीत भी हासिल की है.</p>
<h2><strong>8 साल बाद फंसा गांधी-नेहरू परिवार</strong></h2>
<p>अब तक नेशनल हेराल्ड केस में नेहरू गांधी परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की कार्यशैली से परिचित लोगों के मुताबिक, आने वाले समय में ऐसी किसी संभावना को नकारा भी नहीं जा सकता.</p>
<p>नेशनल हेराल्ड केस में 8 साल बाद गांधी परिवार कानून और कचहरी के फंदे में फंसता नज़र आ रहा है. विपक्ष में रहने पर कई बार ऐसे हालात पैदा हुए कि गांधी नेहरू परिवार के लिए कठिन परिस्थितियां उतपन्न हुई और ऐसे वक्त में उन्होंने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए कानूनी कार्रवाई और अदालतों के मामलों का इस्तेमाल इस तरह से किया कि उनकी राजनीति में वापसी हुई.</p>
<h3><strong>जब इंदिरा ने गिरफ्तारी को बनाया राजनीतिक हथियार</strong></h3>
<p>मौजूदा हालात 3 अक्टूबर 1977 की याद दिला रहे हैं, उस वक्त इंदिरा गांधी पर कार्रवाई हुई थी. इसके बाद 1978 के बाद संजय गांधी को 5-6 बार अदालतों का चक्कर लगाना पड़ा था, यहाँ तक कि उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन इंदिरा गांधी ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई का इस्तेमाल माहौल बनाने में किया और जनता को अपने पक्ष में करते हुए सत्ता में वापसी की.</p>
<p>ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी अपनी दादी के कौशल को दोहरा पाएंगे, क्या वे कानूनी कार्रवाई के जरिए माहौल बनाकर 2024 में करिश्मा दिखाकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.</p>
<p> </p>
<p itemprop="headline" class="cas" data-id="https://www.inkhabar.com/top-news/national-herald-case-question-and-answer-begins-with-rahul-gandhi-in-ed-office-4-officers-are-interrogating" data-title="नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ"><a href="https://www.inkhabar.com/top-news/national-herald-case-question-and-answer-begins-with-rahul-gandhi-in-ed-office-4-officers-are-interrogating"><strong>नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ</strong></a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_55 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_55">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index"><a href="https://indianews.in/sports/asian-games-double-gold-medalist-olympian-hari-chand-passes-away/"><strong>एशियाई खेलों के दोहरे स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपियन हरि चंद का 69 साल की उम्र में निधन</strong></a></div>
</div>
</content>