<title>ऑस्कर: थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ पर गिरी गाज, 10 साल तक समारोह में भाग लेने पर बैन</title>
<link>https://www.inkhabar.com/world/oscars-after-the-slap-scandal-will-smith-fell-banned-from-participating-in-the-ceremony-for-10-years/</link>
<pubDate>April 9, 2022, 9:15 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/04/pjimage-2-6.jpg</image>
<category>दुनिया</category>
<excerpt>ऑस्कर: नई दिल्ली, हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर समारोह के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है. शुक्रवार को ऑस्कर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सख्त कार्रवाई करते हुए अभिनेता विल स्मिथ पर 10 साल तक कि...</excerpt>
<content><h1><strong>ऑस्कर: </strong></h1>
<p><strong>नई दिल्ली,</strong> हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर समारोह के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है. शुक्रवार को ऑस्कर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सख्त कार्रवाई करते हुए अभिनेता विल स्मिथ पर 10 साल तक किसी भी ऑस्कर समारोह में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।</p>
<h2>क्रिस रॉक को जड़ा था जोरदार थप्पड़</h2>
<p>बता दें कि ऑस्कर सम्मान समारोह 2022 के स्टेज पर अभिनेता विल स्मिथ ने मशहूर कॉमेडियन और कार्यक्रम के होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. विल ने ये थप्पड़ क्रिस द्वारा उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन का मजाक उड़ाने के बाद जड़ा था. गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान समारोह में हुई इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था।</p>
<h2>किंग रिचर्ड के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार</h2>
<p>ऑस्कर सम्मान समारोह 2022 में विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड (King Richard) में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार मिला. लेकिन थप्पड़ कांड की वजह से इस सम्मान का मजा किरकिरा हो गया और पूरी दुनिया में सिर्फ थप्पड़ कांड की चर्चा होने लगी. विल को सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की वजह से काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।</p>
<h2>रोते हुए मांगी थी माफी</h2>
<p>थप्पड़ कांड के बाद विल सम्मान समारोह में अपने भाषण में रो पड़े थे और स्टेज पर क्रिस को थप्पड़ मारने के लिए माफी भी मांगी थी. इसके बाद विल ने मोशन पिक्चर ऑफ अकादमी (Motion Picture Academy) से भी इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में विल ने कहा था कि ऑस्कर समारोह के दौरान उनकी हरकत शर्मनाक थी और उनको उसके लिए बेहद अफसोस भी है. विल ने सबसे माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने अकादमी के विश्वास के साथ धोखा किया है. अब अकादमी बोर्ड जो भी फैसला लेगा उन्हें मंजूर होगा।</p>
<h2>अकादमी अध्यक्ष ने क्या कहा</h2>
<p>गौरतलब है कि थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ पर 10 साल प्रतिबंध लगाते हुए अकादमी अध्यक्ष डेविड रूबिन (David Rubin) ने कहा कि साल 2022 के ऑस्कर समारोह पर विल को उनकी हरकत के लिए अगले 10 साल तक अकादमी के किसी भी समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।</p>
<p> </p>
<h3><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h3>
<h3><a href="https://www.inkhabar.com/world/supreme-court-says-deputy-speaker-decision-is-completely-unconstitutional"><strong>पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक</strong></a></h3>
<h3 class="tdb-title-text"><a href="https://indianews.in/bollywood/story-of-sher-singh-raana/"><strong>Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल</strong></a></h3>
</content>