04 Dec 2024 09:51 AM IST
अक्किनेनी परिवार और दग्गुबाती परिवार. यह जोड़ा अन्नपूर्णा स्टूडियो में विवाह करेगा, जिसका नागा चैतन्य की पारिवारिक विरासत से गहरा नाता है. 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की यह संपत्ति लंबे समय से सिनेमाई चमक और पारिवारिक गौरव का प्रतीक रही है.