<title>Russia ने 75 मिसाइलें दाग कर तबाह किया यूक्रेनी राष्ट्रपति का दफ्तर, अब तक का सबसे भयंकर हमला</title>
<link>https://www.inkhabar.com/world/russia-ukraine-war-russia-fired-more-than-75-missiles/</link>
<pubDate>October 10, 2022, 4:55 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/10/Russia-Ukraine-war-1-300x169.png</image>
<category>दुनिया</category>
<excerpt>नई दिल्ली. रूस यूक्रेन की जंग को शुरू हुए लगभग छह महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन ये जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों तरफ से खून की नदियां बहाई जा रही हैं, लेकिन अब भी ये जंग जारी है. इसी कड़ी में अब रूस ने यूक्रेन पर […]</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली.</strong> रूस यूक्रेन की जंग को शुरू हुए लगभग छह महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन ये जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों तरफ से खून की नदियां बहाई जा रही हैं, लेकिन अब भी ये जंग जारी है. इसी कड़ी में अब रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हमला कर दिया है. दरअसल, रूस ने 24 घंटे में यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 75 मिसाइलें दाग दी.<br />
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूरे देश के कई इलाकों में मिसाइलों से हमला किया गया है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दफ्तर भी इस धमाके में नष्ट हो गया है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.</p>
<p>रूस के इस हमले से यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है, राजधानी कीव के अलावा खमेलनयट्स्की, झयटोमयर और लवीव को भी रूस ने निशाना बनाया है, इस संबंध में कीव के मेयर ने कहा है कि सेंट्रल कीव में रूस ने मिसाइल दागी हैं, साथ ही जेलेंस्की के दफ्तर के पास भी मिसाइल गिराई गई हैं. क्रीमिया पुल पर हमले को रूसी राष्ट्रपति ने आतंकी घटना करार दिया था, अब यूक्रेन पर इस तरह के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी भड़के हुए हैं. उन्होंने इन हमलों को आतंकी साजिश करार किया है.</p>
<h3><strong>क्या बोले जेलेंस्की</strong></h3>
<p>रूस द्वारा किए गए इस हमले पर जेलेंस्की ने कहा, हम आतंकियों से लड़ रहे हैं, दर्जनों रॉकेट और ईरानी आत्मघाती ड्रोन से हमला किया जा रहा है, उन्होंने हमले का ऐसा समय चुना है जिससे की ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जा सके, कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि रूस सीधा जेलेंस्की पर हमला करना चाहता है इसीलिए उसने सेंट्रल कीव स्थित उनके दफ्तर पर धावा बोला.</p>
<p> </p>
<p><a href="https://www.inkhabar.com/national/medanta-hospital-93-days-ago-in-the-hospital-where-wife-died-netaji-also-breathed-his-last-there"><strong>मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस</strong></a></p>
<p><a href="https://www.indianews.in/india-news/mulayam-singh-yadav-death-ashok-gehlot-expressed-grief-over-the-death-of-mulayam-singh-yadav/"><strong>Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक</strong></a></p>
</content>