26 Mar 2025 21:23 PM IST
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बुधवार शाम को बड़ा टेक्निकल इशू देखने को मिला. इस खराबी के कारण देशभर में हजारों यूजर्स को पेमेंट और फंड ट्रांसफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. GooglePay, PhonePe और अन्य प्रमुख UPI ऐप्स भी इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं.