<title>Lok Sabha Election: सीएम को लेकर बृजभूषण सिंह की फिसली जुबान तो संजय सिंह ने ली चुटकी</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/lok-sabha-election-brij-bhushan-singhs-tongue-slipped-regarding-cm-sanjay-singh-took-a-dig/</link>
<pubDate>May 18, 2024, 9:04 pm</pubDate>
<image>https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/wp-content/uploads/2024/05/download-11-10.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>लखनऊ: देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम की तरह ही उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी उफान पर है. वहीं 17 मई को कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है, जिसके बाद प्रदेश में सियासी पारा ...</excerpt>
<content><p><strong>लखनऊ:</strong> देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम की तरह ही उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी उफान पर है. वहीं 17 मई को कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है, जिसके बाद प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया है.</p>
<h3>क्या है पूरा मामला?</h3>
<p>दरअसल बीते दिनों बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह के समर्थन में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में मंत्री एके शर्मा को यशस्वी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. बृजभूषण शरण सिंह की जबान फिसलते ही प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया. उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुटकी ली है.</p>
<h3>आप सांसद का बीजेपी पर तंज</h3>
<p>आप नेता संजय सिंह ने तंजिया अंदाज में एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर लिखा, तो क्या उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. उन्होंने आगे लिखा कि अब मतलब साफ है, योगी को हटाकर ए के शर्मा को सीएम बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे, अब उनका क्या होगा?</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-width="500" data-dnt="true">
<p lang="hi" dir="ltr">तो क्या तय हो गया यू पी के अगले मुख्यमंत्री का नाम?<br />मतलब साफ़ है योगी को हटाकर ए के शर्मा को CM बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे उनका क्या होगा? <a href="https://t.co/UP94xtsIUt">https://t.co/UP94xtsIUt</a></p>
<p>— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href="https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1791719721433288954?ref_src=twsrc%5Etfw">May 18, 2024</a></p></blockquote>
<p><script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script></p>
<p>यह भी पढ़े-</p>
<p><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/state/gorakhpur-youth-was-in-contact-with-pakistani-agent-arrested-by-ats/">पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार</a></p>
</content>