<title>Thank God पर लगी बुरी नजर, अजय ने पहना सूट तो फिल्म पर हो गया केस</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/thank-god-troll-on-social-media-2/</link>
<pubDate>September 15, 2022, 10:13 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/09/thank-god-300x169.png</image>
<category>मनोरंजन</category>
<excerpt>नई दिल्ली: इन दिनों भगवान पर कम ही फ़िल्में बनाई जाती है, इसका कारण है लोगों की भावनाएं। काफी समय पहले काली का पोस्टर रिलीज किया गया था,जिस पर काफी बवाल भी मचा था। वहीं देखा जाता है ज्यादा लोग भगवान पर फिल्म बनाने से डरते हैं। अगर भगवान पर फिल्म...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली</strong>: इन दिनों भगवान पर कम ही फ़िल्में बनाई जाती है, इसका कारण है लोगों की भावनाएं। काफी समय पहले काली का पोस्टर रिलीज किया गया था,जिस पर काफी बवाल भी मचा था। वहीं देखा जाता है ज्यादा लोग भगवान पर फिल्म बनाने से डरते हैं। अगर भगवान पर फिल्म बनती है तो उससे पहले उनके कथित भक्त कुछ अड़चन लगा देते हैं। अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चित्रगुप्त किसी भी व्यक्ति के धरती पर किए पाप और पुण्यों का हिसाब करते हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। उत्तरप्रदेश में रहने वाले हिमांशु श्रीवास्तव नाम के वकील ने जब ये ट्रेलर देखा तो उसके बाद उन्होंने जौनपुर कोर्ट में फिल्म बनाने वालों के खिलाफ केस दायर कर दिया।</p>
<h2><strong>हिमांशु ने की शिकायत</strong></h2>
<p>अपनी शिकायत में हिमांशु ने फिल्म के डायरेक्टर इन्द्र कुमार, एक्टर्स अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लेते हुए उन पर आरोप लगाया है कि इन्होने फिल्म का ट्रेलर धर्म का मज़ाक उड़ाता है और इस ट्रेलर से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है। हिमांशु का कहना है कि फिल्म में ऐसे चित्रण’ दिखाए गए हैं यानी भगवानों को मॉडर्न कपड़ों में दिखाया गया है। ट्रेलर में चित्रगुप्त बने अजय देवगन सूट-बूट पहने दिख रहे हैं। इसके ऊपर हिमांशु ने कहा कि वो ऐसे कपड़े पहनकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं आपको बता दें कोर्ट ने हिमांशु का स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए 18 नवंबर की तारीख तय की है।</p>
<h3><strong>सिद्धार्थ का रोल</strong></h3>
<p>ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ की गई है। जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं। आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मृत्यु हुई है, बल्कि वो कहीं बीच में अटके हुए हैं। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है।</p>
<p> </p>
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.inkhabar.com/top-news/lakhimpur-case-all-6-accused-including-junaid-suhail-and-arif-arrested-hearing-will-be-held-in-fast-track-court"><strong>लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई</strong></a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_60 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_60">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index">
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.indianews.in/jammu-and-kashmir/major-road-accident-in-jammu-division-killing-eight-persons-20-deaths-in-24-hours-in-jammu-division/"><strong>जम्मू-कश्मीर में आज फिर सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, 24 घंटों में दो हादसों में 20 मौतें</strong></a></p>
</div>
</div>
</content>