<title>‘स्त्री 2’ के लिए श्रद्धा कपूर का नाम फाइनल? अब स्त्री के चुड़ैल बनने का खुलेगा सस्पेंस</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/stree-2-update/</link>
<pubDate>June 20, 2022, 6:50 pm</pubDate>
<image/>
<category>मनोरंजन</category>
<excerpt>मुंबई : फिल्म ‘स्त्री’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों पर काम किया। गौर करने की बात ये है कि वह ज्यादातर हॉरर फिल्मों के इर्द-गिर्द ही फिल्म बनाते हैं। अब ख...</excerpt>
<content><p><strong>मुंबई</strong> : फिल्म ‘स्त्री’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों पर काम किया। गौर करने की बात ये है कि वह ज्यादातर हॉरर फिल्मों के इर्द-गिर्द ही फिल्म बनाते हैं। अब खबर है कि दिनेश ने ‘स्त्री’ का सेकंड पार्ट बनाने का फैसला किया है। साल 2018 में आई ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रही थी।</p>
<h2></h2>
<h2>फिल्म में ये अभिनेता आएंगे नजर ?</h2>
<p>फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े सेलेब्स नजर आए थे। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं लेकिन दिनेश इस फिल्म के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स करने लग गए। अब कहा जा रहा है कि दिनेश ने ‘स्त्री’ का प्रीक्वल बनाने का फैसला किया है।</p>
<h3></h3>
<h3>‘स्त्री’ के प्रीक्वल की कहानी</h3>
<p>ये मूवी साल 2018 में आई फिल्म की कहानी को थोड़ा पीछे की तरफ ले जाएगी। खबर ये भी है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया हैं। फिल्म में उस लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो बाद में स्त्री बन जाती है और उसके साथ ऐसा क्या हुआ था जो वह लोगों के साथ इस तरह की चीजें करने लगती हैं।</p>
<h4></h4>
<h4>इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा</h4>
<p>श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। सबसे अलग बात यह है कि इस फिल्म में बोनी कपूर भी अभिनय करने जा रहे है। इस फिल्म में बोनी कपूर रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे, और डिंपल कपाडिया माँ के रूप में दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर बोनी कपूर ने कहा, ” मैं बहुत खुश हूँ, मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने एक अच्छी यूनिट के साथ काम किया है। रणबीर कपूर एक शानदार कलाकार है और डिंपल कपाड़िया एक अच्छी सह कलाकार है.</p>
<p> </p>
<p itemprop="headline" class="cas" data-id="https://www.inkhabar.com/national/know-these-5-important-things-related-to-presidential-election" data-title="India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें"><a href="https://www.inkhabar.com/national/know-these-5-important-things-related-to-presidential-election"><strong>India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें</strong></a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_55 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_55">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index">
<p class="tdb-title-text"><a href="https://indianews.in/top-news/rajasthan-rajya-sabha-election-2022-live/"><strong>Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 Live : भाजपा की शोभारानी ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया वोट</strong></a></p>
</div>
</div>
</content>