08 Dec 2024 11:59 AM IST
सोचिए कि आप सोफे पर बैठे हैं और अचानक आपके सामने एक वशालकाय अजगर आ गिरे। यह मंजर वाकई डरावना होगा, परंतु मलेशिया में यह नजारा सच साबित हुआ है। मलेशिया से ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां 80 किलो का अजगर घर की छत फाड़कर अंदर गिर जाता है।