10 Dec 2024 07:17 AM IST
1 मई, 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के सोमनहल्ली गांव में जन्में एसएम कृष्णा का पूरा नाम सोमनहल्ली मल्लया कृष्णा है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा हत्तूर में ली। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा श्री रामकृष्ण विद्याशाला मैसूर से और स्नातक महाराजा कॉलेज मैसूर से किया। इन्होंने कानून की डिग्री यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज से ली थी।