26 Dec 2024 18:15 PM IST
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा। इसके अलावा, इस्लाम में किसी भी प्रकार के नववर्ष या अन्य उत्सवों को मनाना नवाचार माना जाता है, जिसे धर्म में सख्त रूप से मना किया गया है। यही कारण है कि मुस्लिम समाज में नए साल का जश्न मनाना आम बात नहीं है।