08 Jan 2025 13:13 PM IST
सेबी द्वारा ओला इलेक्ट्रिक को जारी की गई चेतावनी नियम 4 (1) (डी), 4 (1) (एफ), 4 (1) (एच) और 30 (6) के उल्लंघन के कारण दी गई है. सेबी के इन अनुभागों में कहा गया है कि 'सूचना प्रसारित करने वाले चैनल सभी निवेशकों के लिए प्रासंगिक जानकारी तक न्यायसंगत, समय पर और लागत प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करेंगे.'