Advertisement

santa ana devil winds

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

10 Jan 2025 10:21 AM IST
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और हजारों घर जलकर राख हो गए हैं. लॉस एंजिल्स के विभिन्न इलाकों में 1,30,000 से अधिक लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया गया है. गुरुवार को हवा की गति जरूर कम हुई है, लेकिन आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है.
Advertisement