05 Dec 2024 12:04 PM IST
सलीम की पहली शादी सोलह साल की उम्र में अकबर के साले और उसके मामा आमेर के राजा भगवानदास की बेटी मानबाई से हुई थी. 26 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उसने 16 शादियां कर ली थीं. लेकिन जब उसने अनारकली को देखा तो एक बड़े विद्रोह की नींव पड़ गई और दोनों की कहानी हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गई.