19 Mar 2025 21:30 PM IST
Meerut Saurabh Rajput Murder case Update : मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे में अजीबो-गरीब चीजें मिली हैं. कुछ तस्वीरों से पता लगता है कि वो नशे का आदी है. कुछ से शिव भक्त नज़र आ रहा है,कहीं तंत्र मंत्र से जुड़ी तस्वीर बनाई हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस रूम में रातें गुजारी थीं. शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था.