29 Dec 2024 11:59 AM IST
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को लेकर कई अफवाहें फैलीं, जिनमें नोटों के नकली या बंद होने की बात कही गई। RBI ने 2006 में प्रिंटिंग प्रक्रिया को किफायती और प्रभावी बनाने के लिए स्टार चिन्ह वाले नोटों की शुरुआत की थी।