20 Jan 2025 19:59 PM IST
ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर पॉप गायक आमिर तातालू को पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. तातालू पर ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था, जिसे अदालत ने बरकरार रखा। तातालू को शुरू में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अभियोजक की आपत्ति के बाद मामले की दोबारा जांच की गई और सजा को मौत में बदल दिया गया।