Advertisement

pakistan army on train hijacking

पाकिस्तानी सेना का ट्रेन हाईजैक में मारे गये सैनिकों पर U Turn, बोली BLA ने 18 सैनिकों को मार डाला!

15 Mar 2025 08:43 AM IST
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ( BLA) द्वारा ट्रेन हाईजैकिंग के दौरान मारे गये पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या को लेकर पाकिस्तानी सेना ने यू टर्न ले लिया है. अब वो कह रही है कि बीएलए ने उनके 18 सैनिकों को मारा है. पहले मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या 4 बता रही थी. अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि बीएलए का दावा है कि उसने पाकिस्तान के ज्यादा सैनिक मारे हैं.
Advertisement