Advertisement

noida farmers

किसानों के कूच से हिला लखनऊ-दिल्ली, अल्टीमेटम से कांपे अफसर, फिर ऐसे हुआ मैनेज

02 Dec 2024 20:21 PM IST
लंबे अरसे बाद जिस तरह से किसान सोमवार को नोएडा की सड़कों पर उमड़े उससे लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. तत्काल अफसर दौड़ाये गये. लखनऊ से निर्देश आया कि इन किसानों की मांगे प्राधिकरणों से जुड़ी हैं लिहाजा लोकल प्रशासन मैनेज करे और ऐसा नहीं कर सकते तो किसी तरह किसानों से कुछ दिन की मोहलत लें. इसके बाद बातचीत शुरू हुई और किसान एक हफ्ते की मोहलत देने पर राजी हो गये.
Advertisement