07 Dec 2024 21:08 PM IST
नारायण मूर्ति ने टॉवर में घर खरीदा है। उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी चार साल पहले इसी टॉवर की 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घर करीब 8400 वर्ग फीट में फैला है और इसकी प्रति वर्ग फीट कीमत 59,500 रुपये है। मूर्ति ने यह घर मुंबई के एक कारोबारी से खरीदा है।