27 Mar 2025 03:00 AM IST
यह खबर फिजी की है. क्रिस्टे चेन और ब्रैडली रॉबर्ट डॉसन की यह घटना जुलाई 2022 में फिजी के एक रिसॉर्ट में घटी थी. जहां हनीमून के दौरान क्रिस्टे की हत्या हुई और उनकी लाश होटल के बाथरूम में मिली. फिजी, जो प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है. इस भयावह हत्याकांड का गवाह बना. कोर्ट का फैसला भी फिजी में ही हुआ. जहां डॉसन को 18 साल की सजा सुनाई गई.