Advertisement

mosque demolish three floors

अदालत से मुस्लिम पक्ष को झटका, टूटेगी ये मस्जिद!

30 Nov 2024 19:16 PM IST
शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को जिला कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. जिला अदालत ने मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ऑफ हिमाचल की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें मस्जिद गिराने के फैसले को चुनौती दी गई थी. याचिका में नगर निगम कमिश्नर के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें अवैध अतिक्रमण के आधार पर मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने को कहा गया था.
Advertisement