<title>आज भी रहेगा Microsoft आउटेज का असर! ठीक होने में लगेगा इतना समय</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/the-effect-of-microsoft-outage-will-remain-even-today-it-will-take-so-long-to-heal/</link>
<pubDate>July 21, 2024, 10:38 am</pubDate>
<image>https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/wp-content/uploads/2024/07/microsoft.jpg</image>
<category>टेक</category>
<excerpt>आज भी रहेगा Microsoft आउटेज का असर! ठीक होने में लगेगा इतना समय The effect of Microsoft outage will remain even today! it will take so long to heal
</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली:</strong> माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण टीवी प्रसारण, बैंकिंग और दुनिया भर की कई कॉरपोरेट कंपनियों का काम ठप हो गया है। इस आउटेज की वजह भी सामने आ गई है. कंपनी के मुताबिक दुनिया भर में इस ग्लोबल आउटेज के पीछे फाल्कन सॉफ्टवेयर को कारण बताया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट फाल्कन सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है।</p>
<h2><strong>फाल्कन का किया इस्तेमाल</strong></h2>
<p>अपडेट के बाद जहां भी फाल्कन का इस्तेमाल किया गया, वहां दिक्कतें सामने आने लगीं। इसका सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर पर देखने को मिला. रुकावट के कारण भारत में कई जगहों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं। आज भी लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे जल्द ही ठीक कर लेगा। लेकिन अभी यह पता नहीं है कि इस त्रुटि को ठीक करने में कितना समय लगेगा. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसे ठीक होने में समय लगेगा.</p>
<h3><strong>RBI पर अधिक असर नहीं पड़ा</strong></h3>
<p>देश और दुनिया के कई सेक्टर्स को ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा. इसका असर भारत में भी देखने को मिला है. वित्तीय संस्थानों की बात करें तो RBI के मुताबिक, देश के 10 बैंकों और वित्तीय कंपनियों के कामकाज में मामूली व्यवधान आया, जिसे समय के साथ प्रबंधित कर लिया गया।</p>
<h3><strong>उड़ान सेवाएं रह सकती हैं प्रभावित</strong></h3>
<p>एंटीवायरस प्रोग्राम में अपडेट के कारण शुरू हुई इस समस्या से आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक आज भी देश के कई राज्यों में उड़ान सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं. कल स्थिति यह थी कि यात्रियों को हस्तलिखित बोर्डिंग पास दिए जा रहे थे. मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े और व्यस्त हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई को पुनर्निर्धारित करना पड़ा।</p>
<p>Also read…</p>
<p><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/rhea-chakrabortys-life-became-like-this-after-sushant-singh-rajputs-death-expressed-her-pain/">Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ऐसी हो गई रिया चक्रवर्ती की जिंदगी, बयां किया दर्द</a></p>
</content>