11 Dec 2024 13:59 PM IST
सितंबर 2020 में जब डोमिनिक पेलिकॉट को सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट की तस्वीरें लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में उसके कंप्यूटर में पत्नी गिसेले पेलिकॉट के साथ बलात्कार करने वाले पुरुषों की हजारों तस्वीरें और वीडियो मिले।