19 Mar 2025 16:37 PM IST
चीन में शादी का संकट अब एक गंभीर समस्या बन चुका है. ग्रामीण इलाकों में अविवाहित पुरुषों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके चलते विदेशी दुल्हनों की तस्करी तेजी से फैल रही है. शादी के लिए दुल्हन न मिलने से परेशान पुरुष अब विदेशी लड़कियों को खरीद रहे हैं. तस्कर इन महिलाओं को $3,000 से $13,000 (लगभग 2.6 लाख से 11.3 लाख रुपये) में बेचते हैं.