05 Dec 2024 14:55 PM IST
Marina Abramovic: युगोस्लाविया की मशहूर कलाकार मरीना एब्रोमोविक ने 6 घंटे के लिए अपना शरीर लोगों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि बिना मेरे बारे में कुछ सोचे इसके साथ जो चाहे वो कर लो। फिर क्या था लोग टूट पड़े और जो मन आया वही किया. कलाकार ने पुरानी घटना का अनुभव शेयर किया है कि उसे ऐसा लग रहा था जैसे कोई बर्बर तरीके से रेप कर रहा है.