11 Dec 2024 15:05 PM IST
एमसीजेडएमए ने 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक में इस एप्लीकेशन को अपने एजेंडे में भी शामिल किया था.
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान मन्नत के ऊपर दो मंजिल और बनाना चाहते हैं, यानी फिलहाल मन्नत 6 मंजिल की इमारत है, इसमें सातवीं और आठवीं मंजिल जोड़ने की बात एप्लीकेशन में लिखी गई है। इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.