11 Dec 2024 19:42 PM IST
तालिबान के शरणार्थी एवं पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की बुधवार (11 दिसंबर) को काबुल में एक बम विस्फोट में मौत हो गई। खलील हक्कानी नेटवर्क का एक वरिष्ठ सदस्य था और तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का चाचा भी था. मस्जिद बम विस्फोट में तालिबान के वरिष्ठ सदस्य और मंत्री खलील हक्कानी की मौत से अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता को बड़ा झटका लगा है।