21 Mar 2025 19:36 PM IST
Bihar News : बिहार के कैमूर के मुखराव गांव में रहने वाला 50 वर्षीय रामाशीष बिंद की बड़ी बहू गुड़िया देवी होली पर मायके गई हुई थी. ससुर उसे बार-बार कॉल कर रहा था. बहू ने उसे प्यार से मिलने के लिए बुलाया. वह घर से निकली और बक्सर जिले के खीरी गांव में ससुर से मिली. ससुर उसे नदी के किनारे चने के खेत में लेकर गया और संबंध बनाए. इसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी...