<title>कौन हैं ऐश्वर्या सखूजा, जो निभाने वाली हैं दया बेन का किरदार</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/know-everything-about-aishwarya-sakhuja-who-may-play-dayaben-character-in-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah/</link>
<pubDate>July 10, 2022, 9:02 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/07/Aishwarya-Sakhuja-in-TMKOC.png</image>
<category>मनोरंजन</category>
<excerpt>मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, अब इस शो में पांच सालों बाद दया बेन की एंट्री होने वाली है. दया बेन की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि इस बात से वे निराश भी हैं कि अब दया बेन का किरदार द...</excerpt>
<content><p><strong>मुंबई,</strong> तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, अब इस शो में पांच सालों बाद दया बेन की एंट्री होने वाली है. दया बेन की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि इस बात से वे निराश भी हैं कि अब दया बेन का किरदार दिशा वकानी नहीं बल्कि कोई और अभिनेत्री निभाएंगी.</p>
<h2><strong>दयाबेन की खोज हुई पूरी</strong></h2>
<p>शो के प्रोड्यूसर असित मोदी काफी समय से शो के लिए नई दयाबेन की खोज कर रहे थे, हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से भी एक प्रोमो जारी हुआ था. जिसमें जेठालाल को दयाबेन के आने की खबर से खुश हो जाते हैं.अब खबर आ रही हैं कि शो के लिए दयाबेन मिल गयी है और वह कोई और नहीं बल्कि सास बिना की ससुराल में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस एश्वर्या सखुजा हैं. खबरों की माने तो एश्वर्या पहले से ही दयाबेन बनने की लिस्ट में शामिल थीं और शो के मेकर्स को लगा कि वे पुरानी दयाबेन का किरदार सही से निभा पाएंगी, इसलिए उन्हें कास्ट कर लिया गया है. एश्वर्या सखुजा बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाली हैं.</p>
<h3><strong>एक्ट्रेस की जर्नी</strong></h3>
<p>ऐश्वर्या सखुजा काफी समय से टीवी की दुनिया में एक्टिव रहती हैं. सास बिना ससुराल के अलावा वे अबतक ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘मैं ना भूलूंगी’, ‘वेलकम- बाजी मेहमान नवाजी की’, ‘खिड़की’, ‘त्रिदेवियां’, ‘ये हैं चाहतें’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘चंद्रशेखर’ और ‘नच बलिए- श्रीमान वर्सेज श्रीमती’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. शो सास बिना ससुराल को काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन इसी शो के दौरान उन्हें टीबी जैसी खतरनाक बीमारी हो गई थी, जिस वजह से उन्हें ये बीच में ही छोड़ना पड़ा था.</p>
<p> </p>
<p> </p>
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.inkhabar.com/state/maharashtra-aaditya-thackeray-joined-the-protest-against-the-metro-car-shed-said-aareys-fight-is-mumbais-fight"><strong>महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है</strong></a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_60 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_60">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index">
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.indianews.in/top-news/weather-today-update-heavy-rain-alert-in-many-states-2/"><strong>देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश, कई राज्यों में अलर्ट, कई जगह आफत बनी बारिश</strong></a></p>
</div>
</div>
</content>