21 Mar 2025 22:20 PM IST
ईरान के नातांज परमाणु प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. ये झटके दो बार लगे, पहले 5.0 और दूसरी बार 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. बेशक यह भूकंप ईरान में आया है लेकिन सबसे ज्यादा अमेरिका और इजरायल कांप रहे हैं. यह भूकंप बादरूद क्षेत्र में महसूस किया गया, जो ईरान के मुख्य यूरेनियम केंद्र नातांज से सिर्फ 26 किलोमीटर दूर है. सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ईरान परमाणु परीक्षण तो नहीं किया है?