Advertisement

invited relatives

बेटी के लव मैरिज करने पर जीते जी पापा-भाई ने कर दी तेरहवीं…कार्ड छपवाए और रिश्तेदारों को किया आमंत्रित

03 Dec 2024 12:11 PM IST
एक युवती ने लव मैरिज करी तो परिवार ने जीते जी उसका अंतिम संस्कार कर डाला। इतना ही नहीं यह बात युवती के परिवार वालों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी तेरहवीं की रस्में अदा कर दीं। इसके लिए उन्होंने कार्ड छपवाए और सभी रिश्तेदारों को भोज पर आमंत्रित भी किया। सोशल मीडिया पर इस कार्ड और तेरहवीं का वीडियो खूब वायरल हुआ है।
Advertisement